Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

रोटरी क्लब बलिया ने महिला जिला अस्पताल को दिया “बेबी वार्मर”

कार्यक्रम को संबोधित करते अध्यक्ष रो. हर्ष श्रीवास्तव

-क्लब की सप्रेम भेंट
-अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव के कार्यकाल में रोटरी क्लब ने महिला अस्पताल को दिया बहुत भेंट व सुविधाएं

बलिया : “रोटरी क्लब बलिया (3120) रोटरी रोटरी ई-क्लब 3012 ने जिला महिला चिकित्सालय बलिया को “बेबी वार्मर” रविवार को प्रदान किया। अपनी टीम के साथ पहुंचे रोटरी क्लब बलिया के अध्यक्ष रो. हर्ष श्रीवास्तव ने अस्पताल प्रशासन को 50000 लागत वाले बेबी वार्मर को सप्रेम भेंट किया।
रोटरी क्लब बलिया (3120) रोटरी क्लब ऑस्ट्रेलिया व रोटेरियन डॉक्टर निश्चल पांडे के सौजन्य से जिला महिला चिकित्सालय बलिया को बेबी वार्मर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ राशिद को प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि बेबी वार्मर नवजात बच्चों के लिए वरदान है। इस यंत्र के मिलने से नवजात बच्चों को पीलिया व अन्य बीमारियों से निजात मिलती है। इसके पूर्व भी चिकित्सालय को रोटरी क्लब बलिया के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन जनरेटर ,सेल्फी प्वाइंट, जनरेटर रोड इत्यादि की सुविधाएं चिकित्सा व्यवस्था को जनपद में उन्नत करने के लिए प्रदान किए गए
थे।

आगे भी जनपद को चिकित्सा संबंधी तमाम सुविधाएं रोटरी क्लब बलिया के अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव एवं डॉक्टर निश्चल पांडेय द्वारा प्रदान की जाएगी ताकि निर्धन गरीबों को परेशानी ना हो। कार्यक्रम में अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी का मिश्रण जनकल्याण है। मैं अपने स्तर से कोई कमी जन कल्याणकारी कार्य में नहीं रखूंगा। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार पांडेय रोटरी सचिव अजीत कुमार सिंह, रोटेरियन अशोक सेठ, रोटेरियन डॉक्टर नयन सिंह, रोटेरियन अमिताभ श्रीवास्तव, रोटेरियन अजीत कुमार, रोटेरियन शिखर सहगल ,चंदन सहगल, रोटेरियन अनिल कुमार, तथा महिला चिकित्सालय के अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन एस एस. श्रीवास्तव ने किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking