Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

रोटरी क्लब ने जिला महिला अस्पताल में वितरित किया फल, ब्रेड, हगीज और पैड

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : मैटरनल एवं चाइल्ड हेल्थ माह के अंतर्गत गुरुवार को रोटरी क्लब बलिया के तत्वाधान में जिला महिला चिकित्सालय बलिया में मरीजों में फल, ब्रेड, हगीज और पैड का वितरण किया गया।

चिकित्सा अधीक्षिका डॉ सुमिता सिन्हा के देखरेख में क्लब के सदस्यों द्वारा नवजात शिशु एवं प्रसूति महिलाओं के बीच में फल बिस्कुट पैड एवं हगीज आदि का वितरण किया गया। रोटरी क्लब बलिया के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी ने बताया कि रोटरी क्लब इस तरीके के बहुत सारे सामाजिक कार्य को निरंतर करती रही है, और आने वाले समय में करती रहेगी।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमिता सिन्हा ने क्लब के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद  दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के सचिव डॉ मुकेश वर्मा, अजीत सिंह, अमिताभ शंकर श्रीवास्तव, शिखर सहगल  रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking