Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आधिकारिक दौरा, कहा आल इज वेल

-रोटरी क्लब बलिया

-कदम चौराहे के पास आशीर्वाद गार्डेन में हुई क्लब के सदस्यों संग बैठक

-नगर की दो गरीब महिलाओं को दिया सिलाई मशीन, एक पलंबर को टूलकिट

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : रोटरी क्लब बलिया के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. सुनील बंसल ने जिले का आधिकारिक दौरा किया। क्लब की वार्षिक रिपोर्ट का अवलोकन औऋ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद क्लब की वार्षिक रिपोर्ट पर आल इज वेल कहा। क्लब के सदस्यों के साथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कदम चौराहे के आशीर्वाद गार्डेन में बैठक की।

रोटरी क्लब के निर्धारित कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आधिकारिक दौरा नियत है इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलिया पहुंचे। आधिकरिक निरीक्षण और दौरा के क्रम में आशीर्वाद गार्डेन में क्लब के सदस्यों संग बैठक की। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. अनिल कुमार और सचिव रो. सुनील सहगल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. सुनील बंसल का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में रो. हर्ष श्रीवास्तव ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का पारिवारिक जीवन विस्तार से बताया। सचिव रो. सहगल ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। सदस्यों को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी की बातों को विस्तार से बताया। कहा दुनिया से पोलियो को हटाने वाला रोटरी परिवार ही है।

रोटरी के बाबत कहा अच्छा इंसान ही रोटरी क्लब का अच्छा सदस्य हो सकता है। कहा नयी पीढी के रोटरी सदस्य रोटरी पिन को जरूर पहने क्योंकि यही हमारी पहचान है।कार्यक्रम में नगर की दो गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन और एक पलंबर को टूलकिट दिया गया। बैठक में रो. अशोक सेठ, रो. एसएस श्रीवास्तव, रो. ताहिर अनवर, रो. डा. मुकेश वर्मा, रो. हर्ष श्रीवास्तव, रो. अमिताभ श्रीवास्तव, रो. श्याम जी, रो. सुशील कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे। अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार और संचालन रो. जी प्रसाद ने किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking