Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

संस्थापना वाले जिले में स्थापना के 40 वर्ष बाद सही में मजबूत हुआ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : कार्यपालिका में जिलाधिकारी, विधायिका में सांसद तथा न्यायपालिका में जिला जज उसी हैसियत में गिनती होती है पत्रकारिता में ब्यूरो चीफ की। और सभी से संबंधित संगठन बने और उसमें यह लोग न हों तो कोई मतलब नहीं होता। हम बात कर रहे हैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिसकी स्थापना बलिया से ही हुई थी। संस्थापना वाले जिले में संगठन को असली तौर पर मजबूत होने में 40 वर्ष यानि चार दशक लगे हैं।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की स्थापना जिले के गड़वार निवासी बालेश्वर लाल जी ने गड़वार जंगली बाबा इंटर कालेज परिसर से 1982 में किया था। बाद में संगठन की कमान बालेश्वर लाल जी पुत्र सौरभ कुमार ने संभाल लिया। सौरभ कुमार भी लगातार 14वीं बार प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश और अन्य जिलों में संगठन चाहे जितनी उंचाई पर हो पर जिले में वह हल्के जैसा ही लग रहा था। कारण कि इस संगठन में कोई ब्यूरो चीफ नहीं जुड़ा था। स्थापना के 40 वर्ष बाद संगठन को आखिर यह श्रेय भी प्राप्त हो गया। बलिया जिले के वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ जिले में रंजीत मिश्र के ना से विख्यात हरिनारायण मिश्र जी ने जिला संगठन में बतौर पदाधिकारी जिम्मेदारी को स्वीकार किया। हरिनारायण मिश्र को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के इसी जिले का होते हुए भघ समाचार पत्रों के सिर्फ ग्रामीण संवाददाता ही संगठन में थे। भले कुछ साथी प्रदेश संगठन में भी पदाधिकारी हैं. लेकिन पत्रकारिता क्षेत्र में जिले की नाक माने जाने वाले ब्यूरो चीफ को जिला संगठन में शामिल कर ग्रापए अब असल में मजबूत दिख रहा है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking