-भीषण सड़क दुर्घटना
-ट्रैक्टर और बाइक की गोठाई तिलकारी गांव के पास हुआ सड़क हादसा
शशिकांत ओझा
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के उरैनी मोड़ के पास सोमवार की देर रात ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने जोरदार भिडंत में चार लोगों की मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया। मृतक दो युवक विधायक उमाशंकर सिंह के गांव खनवर के निवासी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं चारो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सड़क हादसे में मरने वालों में शैलेंद्र राजभर (25) पुत्र लाल बहादुर निवासी खनवर, बंटी राजभर (26) पुत्र राम आश्रय राजभर निवासी खनवर, शिवदरस (52) निवासी गहना थाना हलधरपुर मऊ तथा 55 वर्षीय रामनक्षत्र उर्फ मंत्री निवासी गहना थाना हलधरपुर शामिल हैं। घायल प्रकाश निवासी खनवर को नगरा से उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
सोमवार की देर रात नगरा थाना के खनवर गांव निवासी शैलेन्द्र राजभर, बंटी राजभर व प्रकाश एक ही बाईक से निमंत्रण कर नगरा से खनवर गांव जा रहे थे अभी वह उरैनी मोड़ के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से छत की ढलाई कर लौट रहे ट्रैक्टर से आमने सामने की टक्कर की हो गयी वहीं ट्रैक्टर पलट गया। घटना स्थल पर ही बाईक सवार बंटी राजभर व शैलेन्द्र की मौत हो गयी। ट्रैक्टर पर सवार मजदूर शिवदरस तथा रामनक्षत्र की भी मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे नगरा थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने शवों को बलिया भेज दोनों वाहनो को कब्जे में ले लिया। मौके पर मची चीख पुकार के बीच लोग रात में ही घटना स्थल पर दौड़ पड़े। नगरा कस्बा से नजदीक घटनास्थल होने पर मौके पर लोगों की भीड जमा हो गयी।
बाईक की तेज रफ्तार बन गयी दुर्घटना का कारण
बाईक पर खनवर गांव के तीन युवक नगरा से निमंत्रण करके अपने घर खनवर आ रहे थे। मृतक दोनो युवक अविवाहित थे। मृतक युवको के स्वजनो के करण क्रंदन से लोगो का कलेजा फट जा रहा है। चहुंओर शोक का माहौल है।