Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

स्कार्पियो की टक्कर से पलट गया मुंडन संस्कार को जा रहा कमांडर, पिता-पुत्र की मौत

-बहुत ही दुखद

-गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा गांल की घटना, सलेमपुर पुलिया के पास हादसा

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुंडन संस्कार में परिवार को लेकर जा रहे कमांडर की तेज रफ्तार स्कार्पियो से टक्कर हो गयी। टकराने के बाद कमांडर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई वहीं 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कोहराम मच गया और मुंडन संस्कार समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव से खिचड़ी चौहान के नाती शिवम का मुंडन संस्कार होना था। रिश्तेदार और पूरा परिवार कमांडर जीप में सवार होकर बलिया गंगा घाट जा रहे  थे। सलेमपुर पुलिया के समीप बलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई।

जीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में मझौवा निवासी पिता-पुत्र खिचड़ी चौहान (65) और रामाशंकर चौहान (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं धर्मेंद्र चौहान (25), बिंदू देवी (40), मुन्नू ठाकुर (45), अभिषेक (25), राम सिंह (50), लहसिया देवी (55), गुजराती देवी (53), अनवर (50), विष्णु देव (55), बीनू देवी (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्रभारी निरीक्षक गडवार आरके सिंह ने नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। क्रेन की मदद से वाहनों को थाने लाया गया। पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मुंडन संस्कार वाले की उजड़ गई दुनिया

गड़वार थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी शिवम का सोमवार को मुंडन था। परिवार रिश्तेदार सभी आए थे और मुंडन को जा रहे थे। रास्ते में वाहन दुर्घटना हुई और मुंडन संस्कार को जा रहा कमांडर पलट गया। हादसे में शिवम के पिताजी और दादाजी की मौत हो गई। हादसा बड़ा था पर शिवम के मुंडन ने ही शिवम का सबकुछ ले लिया। पिता और दादा की मौत.से पूरा घल उजड़ गया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking