अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

स्वच्छता के लिए सहतवार नगरवासियों ने लिया ‘मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी’ का संकल्प

-गांधी शास्त्री जयंती पर

-नगर पंचायत सहतवार में चेयरमैन सरिता सिंह ने किया महापुरुषों को नमन

-वरिष्ठ सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू ने किया असहाय लोगों की आर्थिक मदद भी

शशिकांत ओझा

बलिया : नगर पंचायत सहतवार में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती भव्यतापूर्वक मनाई गई। चेयरमैन सरिता सिंह महापुरुषों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की वहीं प्रतिनिधि वरिष्ठ सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू ने असहाय लोगों को आर्थिक मदद भी किया। चेयरमैन के साथ सभी ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी का संकल्प भी लिया।

नगर पंचायत सहतवार के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम आयोजित हुआ। चेयरमैन सरिता सिंह ने ध्वजारोहण भी किया और गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प चढ़ा उन्हें नमन किया।

इस दौरान सभी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए नगर को स्वच्छ रखने के लिए मेरा कचरा मेरी जिम्मेदारी का संकल्प भी लिया। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि वरिष्ठ सपा नेता नीरज सिंह गुड्डू ने भी महापुरूषों को नमन करने के बाद नगर के असहाय लोगों को आर्थिक मदद किया।