Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 विजय का मंत्र दे गए लोस प्रभारी

-राम अचल राजभर जिले में

-कहा संगठन पार्टी का और इसी के बल पर जीतेंगे लोकसभा की सभी सीट

शशिकांत ओझा

बलिया :  समाजवादी पार्टी के बलिया लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं विधायक राम अचल राजभर ने पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को लोकसभा क्षेत्र बलिया के अंतर्गत आने वाले बलिया जनपद के विधानसभा क्षेत्र के बूथ कमेटी सेक्टर कमेटी और विधानसभा कमेटी का व्यापक समीक्षा किया। राम अचल राजभर एक अध्यापक की भांति विधानसभा क्षेत्र के एक एक सेक्टर प्रभारियों, बूथ प्रभारियों को खड़ा करा कर बूथ और सेक्टर की हालत जाने तथा कड़ाई से बूथ एवं सेक्टर कमेटियों के गठन एवं पारदर्शिता का निर्देश दिया।

इस दौरान जनपद के सभी नेता ध्यानपूर्वक उनके एक एक निर्देशों को सुनकर उसको अमल में लाने का आश्वासन दिए। इस अवसर पर राम अचल राजभर ने कहा की संगठन पार्टी का होता है और संगठन के बल पर ही हम आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के अंदर सभी सीटों पर विजयश्री दिला सकते हैं। संगठन का बूथ प्रभारी सबसे जिम्मेदार पद है। हमारे बूथ प्रभारी पार्टी के नेताओं के लिए और पार्टी के समर्थकों के लिए आदरणीय सबसे अधिक संघर्ष और परिश्रम का कार्य करता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बार स्पष्ट निर्देश दिया है की बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों कि राय से ही हम आगे की रणनीति बनाएंगे और जो भी कार्यक्रम तय होगा उसमें हमारे बूथ कमेटी एवं सेक्टर कमेटी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इस अवसर पर रामगोविंद चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की बलिया के कार्यकर्ता सबसे मेहनती कार्य करता है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने वाले हैं।

पार्टी बलिया का लोकसभा सीट इन्ही कार्यकर्ताओं के दम पर इस बार जीतेगी। समीक्षा बैठक में अम्बिका चौधरी, संग्राम सिंह यादव, रामाशंकर विद्यार्थी, जयप्रकाश अंचल, सनातन पाण्डेय, तारकेश्वर मिश्र, मंजू सिंह, राम इकबाल सिंह, छोटेलाल राजभर, डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, निषिध श्रीवास्तव नीशू,  महेंद्र चौहान, सुशील पाण्डेय”कान्हजी”, चन्द्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, हरेंद्र सिंह, अजय यादव, अनिल राय, शशिकांत चतुर्वेदी, अरुण यादव, जयप्रकाश मुन्ना, रामेश्वर पासवान, रविन्द्र यादव, राकेश यादव, हरेंद्र गोड, मंटू दूबे, धनंजय बिसेन आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्ष्ता राजमंगल यादव संचालन राजन कनौजिया ने किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking