-लोकसभा चुनाव 2024
-राष्ट्रीय सचिव सपा के आवास पर 72 लोकसभा बलिया की विशेष रणनीति
-जिसे भी मिलेगा टिकट वही संसद में बुलंद करेगा समाजवादी आवाज
शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग दुंदुभी बजाने की तैयारी कर रहा है पर राजनीतिक दलों की दुंदुभी बज चुकी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा की आमने-सामने की भिड़ंत है पर संसदीय क्षेत्र 72 बलिया का मामला सर्वाधिक तीखा है। बलिया शुरू से समाजवादी सीट रही है पर दो चुनावों से इस पर भाजपा का कब्जा है। सपा इस बार प्रत्येक दशा में अपनी सीट लेना चाहती है। गुरुवार की शाम समाजवादी पार्टी के दिग्गजों ने ऐसी फुलप्रूफ रणनीति बनाई जिससे बलिया की सीट सपा की झोली में ही गिरेगी पार्टी उम्मीदवार चाहें जिसे बनाए।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (पूर्व नेता प्रतिपक्ष) रामगोविंद चौधरी के आवास पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, उप्र समाजवादी सूर्य रथ के एक अश्व की भूमिका वाले प्रदेश सचिव अकमल नईम खां मुन्ना और जिला उपाध्यक्ष साथी रामजी गुप्त की राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी के साथ एक गंभीर बैठक हुई। बैठक में मिशन लोकसभा की एक फुलप्रूफ रणनीति बलिया संसदीय सीट के लिए तैयार की गई।
रणनीति का खुलासा तो नहीं हुआ पर इतना निश्चित हुआ की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसे भी लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाएंगे उसका ठिकाना दिल्ली संसद भवन में ही होगा। वही संसद में बलिया की समाजवादी आवाज को बुलंद करेगा। रामगोविंद चौधरी, अंबिका चौधरी, अकमल नईम खां मुन्ना और साथी रामजी गुप्ता ने ऐसी रणनीति तैयार की है कि निश्चित चुनाव परिणाम का ऊंट समाजवादी पार्टी की ओर ही बैठेगा।