Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रुस्तमपुर और रामपुर महावल घटना की जांच करेगा सपा का उच्च प्रतिनिधि मंडल

-सपा सुप्रीमो का निर्देश

-जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव करेंगे 11 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व

-सांसद सनातन पांडेय, राजीव राय, रमाशंकर राजभर भी टीम में

-रामगोविंद चौधरी, मिठाई लाल भारती, मो. रिजवी, जयप्रकाश अंचल भी

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद बलिया के दो ग्राम पंचायतों में घटित नृशंस घटना की जांच शनिवार को समाजवादी पार्टी का उच्च प्रतिनिधि मंडल करेगा। एक घटना बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक दुराचार की है तो दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने की है। प्रतिनिधि मंडल में सपा के तीनों सांसद, तीनों विधायक सहित 11 सदस्य शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने एक उच्च प्रतिनिधि मंडल गठित कर बलिया जनपद के दो मामलों की जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया है। प्रतिनिधि मंडल 22 जून को मामले की जां करेगा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष विधायक संग्राम सिंह यादव करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में सांसद सनातन पांडेय, सांसद राजीव राय, सांसद रमाशंकर राजभर, विधायक मो. रिजवी, विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबेडकर वाहिनी मिठाई लाल भारती, सपा जिला महासचिव वीरबल राम, शामू ठाकुर व अमित ठाकुर शामिल हैं।

क्या है मामला जिसकी होगी जांच

थाना क्षेत्र बांसडीह रोड के ग्राम पंचायत रुस्तमपुर में निवासी लाल बहादुर ठाकुर की नाबालिग पुत्री के साथ दबंगों ने सामूहिक दुराचार किया। दूसरी घटना सदर कोतवाली के रामपुर महावल ग्राम पंचायत का है। यहां के एक नाई पर दो बार जानलेवा हमला हुआ। नाई को न्याय नहीं मिल रहा है। समाजवादी पार्टी का उच्च प्रतिनिधि मंडल इन्हीं मामलों की जांच करेगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking