
-समापन समारोह
-स्काउट गाइड का मूल उद्देश्य चरित्र का गठन,अच्छी नागरिकता का विकास : अतिथि


भीम सिंह
सहतवार (बलिया) : प्रभावती विद्यापीठ में चल रहे पंच दिवसीय स्काउड गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन शनिवार को हुआ। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को आपदा की स्थिति में पीडितों की मदद करने की कलाओं से परिपूर्ण किया गया। स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में 600 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहित अन्य ने स्काउट गाइड की टोलियों द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण भी किया।


समारोह के मुख्य अतिथि चौकी इंचार्ज सहतवार एसआई कमला शंकर गिरि ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इसका मूल उद्देश्य चरित्र का गठन, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, छात्र छात्राओं में अच्छी नागरिता का विकास करना है। कहा कि स्काउट एवं गाइड का मिशन स्काउट प्रामिस एंड ला पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करना है ताकि एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकें। कहा कि स्काउट के स्वंयसेवक मन, वचन, कर्म से देश सेवा के प्रति समर्पित होते हैं।


इस मौके पर प्रधान वीरेंद्र यादव, पूर्व प्रधान लल्लनन यादव बैसाखी, रामायण यादव, प्रबन्धक विद्याशंकर यादव, प्रधानाचार्य हरेराम यादव, प्रशांत पांडेय, रोहित गुप्ता, अजय शंकर, संजीत वर्मा, अनिल वर्मा, राजेश यादव श, मिथिलेश सिंह, अनिल दुबे आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता एवं संचालन स्काउट गाइड के जिला ट्रेनिंग कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार अजय यादव ने व्यक्त किया।



