उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

द होराइजन स्कूल में “तफरीह समर कैम्प” का रंगारंग समापन

बृजेश दुबे

गड़वार (बलिया) : द होराइजन स्कूल गड़वार में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर चल रहे चार दिवसीय समर कैंप “तफरीह'” का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद दिया।

25 मई से लेकर प्रारंभ चार दिवसीय ‘तफरीह समर कैम्प’ का रस्सा-कस्सी रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन के दिन  बच्चों ने जमकर खूब मस्ती किया। अपने-अपने प्रोग्राम मेँ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ साथ जो भी सीखे अपने एक्टिविटी में जैसे कराटे, योगा, रस्सा-कस्सी, मेडिटेशन, बॉलीबाल, क्रिकेट, डांस, कुकिंग, वाटर स्विमिंग, आर्ट एवं क्रॉफ्ट, संगीत, आदि एक्टिविटी के साथ साथ रस्सा कस्सी में भी जोर आजमाइस कर अपने अनुभव को साझा किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह रहे । अपने सम्बोधन में प्रबंधक ने कहा की इस तफरीह समर कैम्प में आयोजन जो विद्यालय ने किया बहुत ही लाभप्रद है। नौनीहालों को अलग अलग परिधानो में देख कर अपनी ख़ुशी जाहिर की। प्रधानाचार्य संजय सिंह ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।