Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी समीक्षा अधिकारी परीक्षा

-लोकसेवा आयोग की परीक्षा

-प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारणउ के लिए स्थापित हुआ कंट्रोल रूम

शशिकांत ओझा

बलिया : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के द्वारा समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा 11 फरवरी (रविवार) को दो सत्रों में जनपद बलिया के 41 केन्द्रों पर आयोजित होगी। उक्त परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जो 09 से 11 फरवरी तक क्रियाशील रहेगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

कन्ट्रोल रूम में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। त्रिभुवन मुख्य राजस्व अधिकारी मो.नं. 9454417953/ 7007763612, माज अख्तर डिप्टी कलेक्टर मो.नं. 965102942, कन्ट्रोल रूम संचालित करेंगे। रामप्रवेश सिंह प्रधान सहायक डीपीआरओ ऑफिस बलिया मो.नं. 9918964349, स्वामीनाथ राम वरिष्ठ सहायक उपायुक्त स्वतः रोजगार कार्यालय मो.नं. 9792893380, ग्यासुद्दीन वरिष्ठ सहायक लघु सिंचाई कार्यालय मो.नं. 9628530264, गौरीशंकर राम प्र. सहायक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय मो.नं. 7379617556 है। जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करेगें रजिस्टर में शिकायतकर्ता का नाम/पता व मोबाइल नं. तथा शिकायत का विवरण अंकित करते हुए शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटी में लगाये गये मजिस्ट्रेटगण 10 फरवरी को परीक्षा की तैयारी तथा 11 फरवरी को प्रश्नपत्रों के परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने एवं परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय सील्ड् पैकेट प्रधान डाकघर बलिया में जमा होने सम्बन्धी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेगें। त्रिभुवन मुख्य राजस्व अधिकारी, माज अख्तर डिप्टी कलेक्टर कन्ट्रोल रूम संचालित होने का दिनांक/समय निर्धारित किया गया है, जिसमें 09 से 10 फरवरी तक प्रातः 10 बजे सांय 05 बजे तक, 11 फरवरी को प्रातः 06 बजे से प्रधान डाकघर बलिया में परीक्षा सम्बन्धी सामग्री जमा होने तक। संचालित कन्ट्रोल रूम का नम्बर-05498- 223111यह है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking