अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

प्रभारी जिलाधिकारी ओजस्वी राज (सीडीओ) ने बेल्थरारोड में सुनी जनसमस्याएं

-संपूर्ण समाधान दिवस
-सीडीओ ने दिया निर्देश, सभी मामलों का ससमय गुणवत्ता पूर्वक हो निस्तारण

शशिकांत ओझा

बलिया : बेल्थरा रोड तहसील परिसर में शनिवार को ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन प्रभारी जिलाधिकारी ओजस्वी राज सीडीओ की अध्यक्षता में किया गया। क्षेत्र के दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।


प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ ओजस्वी राज ने तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए कड़े निर्देश दिए कि सभी मामलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए। तहसील दिवस के दौरान सर्वाधिक मामले राजस्व और भूमि विवाद से संबंधित पाए गए। सीडीओ ने निर्देश दिया कि जमीन से जुड़े मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करे ताकि विवादों को जड़ से खत्म किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन-सुनवाई में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी शिकायत के निस्तारण में अनावश्यक देरी पाई गई, तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। कई शिकायतों का मौके पर ही मौजूद अधिकारियों के माध्यम से समाधान कराया गया, जिससे फरियादियों को तुरंत राहत मिली।

सरकारी जमीनों (चकरोड, तालाब, चारागाह) पर किए गए अवैध कब्जों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने राजस्व टीम को तत्काल पैमाइश कर अवैध कब्जा मुक्त कराने के कड़े निर्देश दिए। भूमि विवाद के अलावा जल भराव, बिजली कटौती, राशन कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को फॉरवर्ड किया गया।