Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

डीएम ने डीआईओएस, सीएमओ, सहित आधा दर्जन अधिकारियों का रोका वेतन 

-संपूर्ण समाधान दिवस

-बैरिया तहसील के सभागार में जिलाधिकारी ने सुनी आम जन की फरियाद

-प्रस्तुत हुए कुल 85 मामले, मौके पर हुआ कुर 14 प्रकरण का निस्तारण

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : बलिया बलिदान दिवस शनिवार को पड़ने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को हुआ। बैरिया तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। समाधान दिवस में अनुपस्थित सीएमओ, डीआईओएस सहित आधा दर्जन अधिकारियों का वेतन रोकते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा। समाधान दिवस में कुल 84 मामले प्रस्तुत हुए जिसमें 14 का का मौके पर ही निस्तारण हुआ।

सोमवार को बैरिया तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर  फरियादियों की फरियाद सुनी। मामलों के प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।  इस मौके पर कुल 85 शिकायतें आई, जिसमें से 14 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। इसमें राजस्व, पुलिस, पंचायती राज, सिंचाई, खाद्य एवं रसद जैसे विभागों की शिकायतें थी।

अधिकतर मामले राजस्व से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले जो आदमी ऐसे मामले में जोर जबरदस्ती कर हस्तक्षेप करें, उसके खिलाफ राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आम जन की समस्याओं का निस्तारण प्रारंभिक स्तर पर कर दिया जाए तो, इन्हें मुख्यालयों तक भटकना नहीं पड़ेगा। कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, जिससे शिकायतकर्ता को दोबारा ना आना पड़े। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम को निर्देश दिया कि तहसील और थाना दिवस पर आने वाले दिव्यांगजन शिकायतकर्ताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की जाए।

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित सीएमओ, डीआईओएस, समाज कल्याण अधिकारी, जिला उपयुक्त उद्योग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बाढ़ खंड एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता के अधिकारी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

जिलाधिकारी ने लगाई उपजिलाधिकारी को कड़ी फटकार

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सोमवार को बैरिया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सहभागिता के बाद तहसील में स्थित निर्वाचन कक्ष का भी निरीक्षण किया। वहां तैयार होने वाले पत्रावलियां, जो अव्यवस्थित तरीके से रखी गई थी, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने एसडीएम आत्रेय मिश्र को निर्देश दिया कि पत्रावलियों में प्राप्त होने वाली सूचनाओं और अभिलेखों को गोसवारावार अद्यतन किया जाए एवं पत्रावलियों पर बीएलओ और संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर आवश्यक रूप से कराया जाए। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित गार्ड फाइल नहीं पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को कड़ी फटकार लगायी और चेताया कि आगे से इस प्रकार की अव्यवस्था नहीं मिलनी चाहिए, इस बात का ध्यान रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking