-संपूर्ण समाधान दिवस
-तहसील बेल्थरारोड में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
शशिकांत ओझा
बलिया : सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील बेल्थरारोड में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं रसद, चकबंदी, विकास , विद्युत , समाज कल्याण, कृषि,मार्केटिंग एवं शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के कुल 140 मामले आए। जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। निस्तारित मामलों में एक मामला वीरभानपुर के एक व्यक्ति का था, जिसका जिलाधिकारी द्वारा वरासत कराकर मौके पर खतौनी उपलब्ध करवायी गई। इसके अलावा सभी मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए जिलाधिकारी ने समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद संबंधी मामलों को पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण सत्यापन कर मामले को निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, उपजिलाधिकारी ए आर फारुखी, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।