
-लोकसभा चुनाव 2024
-जन विश्वास यात्रा के दौरान सनातन पांडेय पूरे लोकसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत
-सनातन पांडेय के एक बयान को लेकर प्रशासन ने दर्ज कराया एक मुकदमा


शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी पार्टी के बलिया लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पूर्व विधायक सनातन पांडेय का टिकट लेकर आने पर जनता ने जहां जोरदार इस्तकबाल किया वहीं प्रशासन ने उनके उपर कोतवाली में एक मुकदमा पंजीकृत कराया है। श्री पांडेय 171एफ, 189, 186, 505(2) आईपीसी व धारा 125,136 लोक प्रतिनिधित्व अधि 1950 धाराएं लगी हैं।


समाजवादी पार्टी से टिकट की घोषणा होने के बाद सनातन पांडेय बलिया लोकसभा क्षेत्र में तीन दिनी जन विश्वास यात्रा लेकर आए। पहले दिन जहुराबाद और मुहम्मदाबाद दूसरे दिन फेफना और जिला मुख्यालय तथा तीसरे दिन पूरे नगर विधानसभा औऋ बैरिया में कार्यक्रम रहा। जनता ने सनातन पांडेय का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। तीन दिनों तो एनएच पर पूरा माहौल सपामय तथा सनातनमय दिखा। लग रहा था कि पूरा बलिया ही सनातन सनातन चिल्ला रहा है।

टिकट मिलने के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान सनातन पांडेय का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सनातन पांडेय ने कहा पिछली बार तो लोकतंत्र की मर्यादा हेतु मतगणना की बेइमानी को मान लिया मगर इस बार ऐसा हुआ तो मतगणना स्थल से एक लाश बाहर आएगी। लाश मेरी या कलक्टर की हो सकती है। इसी बयान को लेकर पुलिस ने सनातन पांडेय पर एक मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सरकार के कार्यकाल व कार्यों को लेकर टिप्पणी करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य शत्रुता, धृणा व वैमनस्य सम्प्रवर्तित करने एवं आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन प्रक्रिया में असम्यक असर डालने व जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्य निर्वहन में बाधा एवं क्षति कारित करने से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर लोकसभा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के विरुद्ध संसुगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।