Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

आम लोगों की चिकित्सा और बाढ़ पीड़ितों का दर्द झलका सांसद सनातन पांडेय के दिल में

-जिलाधिकारी से की मुलाकात

-जिलाधिकारी से कहा जिला अस्पताल को और बेहतर बनाइए

-बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बेहतर इंतजाम हो इस बात की भी पुरजोर वकालत

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से नवनियुक्त सांसद सनातन पांडेय के दिल में जनपद के आम लोगों की चिकित्सा और बाढ़पीड़ितों को लेकर दर्द गुरुवार की शाम को उठा। सांसद तत्काल जिलाधिकारी आवास पहुंचे और जिलाधिकारी रवींद्र कुमार से मुलाकात कर जिला चिकित्सालय को और बेहतर बनाने और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बेहतर कार्य करा बाढ़ग्रस्त लोगों की भरपूर मदद की पुरजोर वकालत की। जिलाधिकारी ने भी सांसद सनातन पांडेय को आश्वस्त किया।

सांसद सनातन पांडेय गुरुवार की शाम जिलाधिकारी आवास पहुंचे और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से मुलाकात की। सांसद ने जिलाधिकारी से कहा की उत्तर प्रदेश के सबसे अंतिम इलाके पर बसा यह जिला निश्चित तौर पर अभी तक सुविधाओं और आर्थिक संपन्नता में विफल है। ऐसे में यहां के आम लोगों की चिकित्सा व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि आपकी नजर जिला अस्पताल पर जरूर है, व्यवस्थाएं सुधर रही हैं लेकिन जिला अस्पताल को और बेहतर बनाने की आवश्यकता है ताकि आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा यही प्रदान हो सके।

सांसद सनातन पांडेय ने जिलाधिकारी से बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद करने और बाढ़ग्रस्त इलाकों की बेहतरी के लिए काम करने की भी पुरजोर वकालत की। सांसद सनातन पांडेय ने कहा की दो नदियों के संगम (दोआब) में बसे इस जनपद में आग और पानी से ही प्रतिवर्ष सर्वाधिक नुकसान होता है। ऐसे में आसान्न बाढ़ को देखते हुए पूर्व बेहतर तैयारी की जाए ताकि बाढ़ग्रस्त इलाकों को भी सुविधा मिले और बाढ़ पीड़ितों को भी राहत मिले। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सांसद सनातन पांडेय को आस्वस्त किया कि आपकी सोच और चिंता को हम दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking