Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

विधायक संग्राम सिंह यादव ने कन्या विवाह योजना के सिस्टम को बदलने की करी मांग

-विधानसभा में चर्चा

-विधानसभा क्षेत्र फेफना की विभिन्न समस्याओं को रखा पटल पर

-थानाध्यक्ष नरहीं पर लगाया कई आरोप, एसओ कहता है देते हैं उपर तक पैसा

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : विधानसभा क्षेत्र फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव ने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के सिस्टम बदलने की पुरजोर वकालत की। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र फेफना के कई मुद्दों को दमदारी से उठाया। ग्राम पंचायत फेफना को विकासखंड बनाने, इन्दरपुर के अस्पताल को सरकारी भवन में शिफ्ट करने और थानाध्यक्ष नरही को बदलने की बात भी विधायक ने कही।

राज्यपाल के अभिभाषण के पश्चात संसोधन चर्चा में अपनी बात रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ₹100000 दिया जाए पर लड़की के माता पिता के खाते में। मैदान में बुला उनकी इज्ज्त खराब न की जाए। मनियर सामुहिक विवाह घोटाले को भाजपा का रामराज कह तंज भी कसा। कहा सरकार पूर्ववर्ती सरकारों को देखे मनन करे। फेफना विधानसभा क्षेत्र के कई और मामलों को उठाते हुए  ग्राम पंचायत फेफना को विकास खंड बनाने, इंदरपुर स्वास्थ्य केंद्र को उसके सरकारी भवन में स्थापित करने की मांग की। नरही थाने पर तैनात थाना प्रभारी को वहां से हटाने की मांग भी सदन में रखते हुए विधायक ने कहा यह दरोगा गो तस्करी, शराब तस्करी खुलेआम करता है। कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि मैं पैसा ऊपर से नीचे तक देता हूं। दरोगा पैसा कहां देता है यह तो वही जानता है या भगवान जानते हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking