
-ग्राम पंचायत चेरुइंया स्थित जूनियर हाईस्कूल दुरिया दाई मतदान केंद्र पर दिया वोट
-विधायक फेफना संग्राम सिंह यादव का मूल गांव है फेफना थाना क्षेत्र का चेरुइंया

शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के विधानसभा क्षेत्र फेफना के समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने अपने मूल ग्राम ग्राम पंचायत चिरुइंया के जूनियर हाई स्कूल दूरियादाई मतदान केंद्र पर आम मतदाताओं के साथ कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने की अपनी व्यस्तता के बीच विधायक संग्राम सिंह यादव जनपद की चुनावी व्यवस्था देखते हुए अपने मूल गांव चेरुइंया पहुंचे। ग्रामीणों से अपनी मतदाता पर्ची लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे और कतारबद्ध हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि आप मतदान कर लिजिए पर विधायक ने कहा जो पहले आया है पहले वोट करेगा। धूप हल्की थी पर उसी में खड़े रहे। नंबर आया तो वे मतदान केंद्र के अंदर दाखिल हुए और अपने मत का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद ग्रामीणों से मिले और सभी से लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी अपनी आहूति अर्पित करने की सिफारिश किए। फिर सबसे विदा लेकर विधायक जनपद की व्यवस्था के लिए रवाना हो गए।

