
-भारतीय जनता पार्टी
-मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, आनंद स्वरूप शुक्ल साथ में
-वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र पांंडेय, ज्ञानेंद्र राय गुड्डू प्रमुख नवानगर भी साथ
-आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर काफिले के आम-खास सभी ने किया जलपान



शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय यादव (पूर्व विधायक) का काफिला मंगलवार की सुबह लखनऊ से बलिया के लिए रवाना हुआ।

काफिले में मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र पांंडेय, ब्लाक प्रमुख नवानगर, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, डा. अंजनी पांंडेय सहित सैकड़ों विशिष्ट लोग मौजूद हैं। काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के आजमगढ़ रेस्टोरेंट प्वाइंट पर रुका। सभी आम और खास ने जलपान किया। फिर बलिया की रवानगी हुई।
