

-लोकसभा क्षेत्र 71 सलेमपुर
-नामांकन के लिए सलेमपुर से बलिया आते समय सांसद का जगह जगह हुआ अभिनंदन


शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 71 सलेमपुर से भाजपा उम्मीदवार सांसद रवींद्र कुशवाहा का भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव के आवास पर भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला पहना स्वागत किया। सांसद रवींद्र कुशवाहा नामांकन जुलूस के क्रम में सांसद सलेमपुर से बलिया जा रहे थे।


नामांकन जुलूस लेकर सांसद रवींद्र कुशवाहा सलेमपुर से बलिया आ रहे थे। सांसद का जगह जगह कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार सांसद का अभिनंदन किया। नामांकन जुलूस जैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव के आवास पर पहुंचा वहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उम्मीदवार का दिव्य भव्य स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान सत्येन्द्र राजभर, प्रयाग चौहान, मनोज सिंह, मनीष सिंह, माधव गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, विनोद तिवारी, जवाहर सिंह, हरेराम राजभर, सोनू वर्मा, क्षितिज सिंह, रणंजय चौहान, आकाश तिवारी, जितेंद्र यादव, नन्हे गुप्ता आदि मौजूद थे।