Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

संकल्प संस्था के बैनर तले अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

-रंगमंच की बात
-संजय उपाध्याय के मास्टर क्लास में अभिनय की बारीकियां सीखेंगे रंगकर्मी

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

शशिकांत ओझा


बलिया : बलिया कलेक्ट्रेट ड्रामा हाल में अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दयालानन्द राय, प्रशिक्षक संजय उपाध्याय, संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी, लोकगीत गायक शैलेन्द्र मिश्र, पत्रकार जयराम अनुरागी, व वरिष्ठ रंगकर्मी अरविंद ने दीप प्रज्वलित कर किया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर दयालानन्द राय ने कहा कि रंगमंच समूह बोध की कला है। यह कला हमें संवेदनशील बनाती है तथा हमारे अंदर की मनुष्यता को बचाए रखने के लिए प्रेरित करती है। इसके अलावा आज रंगमंच के क्षेत्र में कैरियर की भी बहुत सारी संभावनाएं खुल गई हैं। उन्होंने कहा कि संकल्प संस्था द्वारा आयोजित अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला निश्चित रूप से बलिया के रंगकर्मियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। उन्होंने बलिया के रंगकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षक संजय उपाध्याय के प्रति आभार व्यक्त किया है। संकल्प साहित्यिक ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में 30 दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें 7 दिनों तक देश के जाने-माने रंग निर्देशक मध्य प्रदेश स्कूल आफ ड्रामा के पूर्व निदेशक संजय उपाध्याय मास्टर क्लास लेंगे। कार्यशाला में अभिनय के साथ रंग संगीत का कार्यशाला के पहले दिन संजय उपाध्याय ने बच्चों को संवाद संप्रेषण की कला सिखाई। कार्यशाला की संयोजक ट्विंकल गुप्ता ने बताया कि अभी तक कार्यशाला में 25 प्रशिक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking