Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

आपसी सहमति पर मिड्ढा में संत रविदास को मिली 15×13 फीट जमीन

-टला बड़ा विवाद

-अराजक तत्वों ने संत रविदास की प्रतिमा को फेंक दिया था जमीन पर

-पूरे दिन रहा हड़कंप की स्थिति, एसडीएम और सीओ ने सुलझाया

शशिकांत ओझा

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित गोरथाना के पोखरा के मुख्य द्वार के पास स्थित संत रविदास की प्रतिमा को आपसी सहमति के आधार पर 15×13 फीट की जमीन मिली और फिर से प्रतिमा स्थापना की कार्रवाई प्रारंभ हुई। एसडीएम और सीओ ने काफी मशक्कत के बाद मामला सलटाया। अराजक तत्वों ने रविदास प्रतिमा को नीचे जमीन पर फेंक दिया था।

 संत रविदास प्रतिमा स्थल की जमीन पर ही हरिजन बिरादरी के लोगों का आपस में विवाद था। मिड्ढा गांव स्थित गोरथाना के पोखरा के मुख्य गेट के पास करीब पांच वर्ष पहले अस्थाई चौकी पर रविदास की मूर्ति स्थापित की गई थी। इसके बाद उसके ऊपर झोपड़ी डाली गई जो आधी, पानी व सड़ने के कारण समाप्त हो गई। इसी बीच किसी अराजकतत्व द्वारा रविदास की मूर्ति को नीचे जमीन पर फेंक दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी हरिजन बस्ती को हुई वह आग बबूला हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर फेफना थानाध्यक्ष गजानन चौबे, सीओ सदर शुभसूचित, सदर एसडीएम आत्रेय मिश्रा मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां लेखपाल मुकेश पांडेय व कानूनगो रामपाल मिश्रा को बुलाकर जमीन की नापी कराई गई। इसके बाद हरिजन लोगों के आपसी सहमति के बाद गेट के पूर्व 15×13 फीट की जमीन सहमति के आधार पर लिखित रूप से उपलब्ध कराई गई। इसके बाद मामला शांत हो गया। उस स्थान पर पक्का नींव देकर निर्माण का कार्य आरंभ हो गया। इस बाबत सदर एसडीएम आत्रेय मिश्रा ने बताया कि दो लोगों के बीच आपसी विवाद था। जिसे मौके पर नापी कराकर निस्तारण कर दिया गया है। वहीं रविदास की मंदिर के लिए 15×13 फीट की जमीन सहमति के आधार पर उपलब्ध करा दी गई है। वर्तमान में मामला पूरी तरह से शांतिपूर्ण है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking