-उद्देश्य छोटा परिवार
-परिवार नियोजन के स्थायी उपाय और भ्रांतियों को दूर करने का उपाय
शशिकांत ओझा
बलिया : स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से “सास-बहू-बेटा सम्मेलन” के माध्यम से परिवार नियोजन की पहल करने जा रहा है। यह सम्मेलन 10 जुलाई तक स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।
उक्त जानकारी परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. आनन्द कुमार ने दी। बताया की प्रत्येक सम्मेलन में आठ से दस परिवारों से सास-बहू और बेटा को प्रतिभाग कराया जाएगा, सम्मेलन के दौरान गुब्बारा प्रतियोगिता के माध्यम से दंपति को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर लक्षित दंपति की काउंसलिंग कर उनको परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए बॉस्केट ऑफ च्वाइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया जाएगा।
इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर कोई भ्रान्ति होगी तो उसे भी दूर किया जाएगा। साथ ही दंपति को परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के बारे में भी बताया जाएगा। बीते एक वर्ष के दौरान नवविवाहित दंपति को शगुन किट भी भेंट किया जाएगा।