
-स्कूल चलो अभियान
-प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर से बच्चों ने निकाली रैली गांव में किया भ्रमण

बलिया : शिक्षा के अधिकार से कोई वंचित न रह जाए और अपने बच्चों के भविष्य निर्माण के सवाल पर सो रहे अभिभावकों को बच्चों ने ही स्कूल चलो अभियान के क्रम में रैली निकाल नींद से जगाने का भरपूर प्रयास किया। बच्चों ने शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ लिख कर सब करो जतन भी सुनाया।

प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर स्कूल चलो महारैली अभियान के तहत स्कूल चलो रैली का कार्यक्रम संपादित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के एआरपी अशोक कुमार सिंह और रवि कुमार सिंहसंयुक्त रूप से रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कुमारी अंजली तोमर के नेतृत्व में किया गया।


इस रैली में बच्चों ने नारा लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के उपरांत बच्चे विद्यालय में आए विद्यालय पर सभी अतिथियों ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा ही विकास की जननी है। इस मंत्र को बताया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षामित्र रसोईया आंगनबाड़ी एवं गांव के कुछ संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने सभी अतिथियों सहित शिक्षकों बच्चों सब का आभार व्यक्त किया। बच्चों को या सुझाव भी दिया की शिक्षा शेरनी का दूध है जो इसे पिएगा दहाड़ेगा इसलिए आप सभी प्रतिदिन स्कूल आए हैं और आस पड़ोस के बच्चों को आने के लिए प्रेरित करें।
