-स्कूल चलो अभियान
-न्याय पंचायत बाछापार के अंतर्गत गांवों का भ्रमण कर नामांकन के लिए किया जागरूक
बलिया : शिक्षा क्षेत्र पंदह के बाछापार न्याय पंचायत अंतर्गत आने वाले परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों और सहायता प्राप्त बाबा दशरथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने गुरूवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। एक साथ दर्जन भर विद्यालयों द्वारा निकाली गई स्कूल चलो रैली देखते ही बन रही थी। रैली को प्राथमिक शिक्षक संघ पंदह के ब्लाक अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शिक्षकों के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालयों के बैनर के साथ ही स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जूनियर हाईस्कूल जेठवार से रवाना हुए। जेठवार गांव की गलियों में भ्रमण करते हुए प्राथमिक विद्यालय भोर छपरा और फिर बाबा दशरथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां बच्चों को मिठाई खिलाई गई। यहां से गोपालपुर, प्रसादपुर, कड़सर होते हुए स्कूल चलो रैली प्राथमिक विद्यालय बाछापार नंबर दो पर पहुंची। पूरे अभियान के दौरान कतारबद्ध बच्चे नामांकन के प्रति जागरूकता फैलाने वाले नारे लगा रहे थे। करीब एक किलोमीटर तक कतारबद्ध बच्चों को देख ऐसा लग रहा था मानो मानव श्रृंखला बन गई हो। इस अवसर पर सैफुद्दीन अंसारी, संजय गुप्त, प्रेमचंद गुप्त, जंगबहादुर, अभिराम प्रसाद, प्रमोद राय, पंकज राय, सरतेज बहादुर यादव, विनोद कुमार, संतोष सिंह, जवाहर लाल, राजकिशोर, हरिशंकर राम, ध्रुवनाथ यादव, कन्हैया प्रसाद, प्रदीप राय, विजय शशांक, सुधीर कुमार, माधुरी गुप्ता, मनोज यादव, मंतोष कुमार, अजय कुमार, बबलू बिंद, बृजेश वर्मा, हरेराम चौहान, राजेश कुमार, नीरज कुमार आदि थे।