
-विद्यालयी क्रिकेट
-जनपद की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेय हैं यूपी टीम की कोच
-फाइनल में गत विजेता उत्तर प्रदेश की बेटियों को महाराष्ट्र ने हरा दिया

शशिकांत ओझा
बलिया : स्कूल फेडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले राजस्थान के उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय महिला क्रिकेट (अंडर 19) प्रतियोगिता में यूपी की बेटियों का जलवा सभी प्रांत के खिलाड़ियों को इस बार उपविजेता ट्राफी से ही संतोष करना पड़ा। यूपी की कोच बलिया की करिश्मा वार्ष्णेय रही जो एसएसपीजी इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की फिजिकल एजुकेशन टीचर (व्यायाम शिक्षक) हैं।
डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान ने यूपी की टीम तैयार कर उदयपुर प्रतियोगिता में करिश्मा वार्ष्णेय के नेतृत्व में भेजा। पिछली बार यूपी राष्ट्रीय विजेता बनी थी उस टीम की कोच करिश्मा वार्ष्णेय को बनाया गया था और टीम राष्ट्रीय विजेता हुई थी। इस बार भी टीम अपना रथ विजेता होने की राह पर अग्रसर रही। सीधे फाइनल तक का सफर टीम ने तय किया था। लीग में टीम ने उत्तराखंड और केरल को हराया। क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ तथा सेमीफाइनल में झारखंड को हरा फाइनल में स्थान बनाया पर इस बार टीम विजेता होने के गौरव से चूक गई फिर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उपविजेता होकर लौटी। उपविजेता यूपी की इस टीम में मैनेजर की भूमिका मो. गुलाब शब्बीर ने निभाई।