Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

प्रदेशीय बालिका कबड्डी टीम (अंडर-14)  में स्थान बनाने के लिए लड़ रही बलिया की दो बेटियां

-विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता

-श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की हैं दोनों छात्राएं दिव्या और अनामिका

-मिर्जापुर में हो रही प्रदेश टीम के चयन की प्रक्रिया, आजमगढ़ मंडल की टीम में हैं शामिल

शशिकांत ओझा

बलिया : अभी तो परिंदे शुमार करना है, फिर बताएंगे किसका शिकार करना है। तुम्हें गुरुर है ऐ दरिया अपनी बेकश लहरों पर, हमें भी जिद है कि दरिया को पार करना है। दिल में यही जज्बा लेकर बलिया के श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की दो छात्राएं दिव्या और अनामिका चौहान ने प्रदेश की विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता में सहभागिता किया है। जनपदीय और मंडलीय टीम में अपने जौहर से स्थान बनाने के बाद छात्राएं प्रदेशीय अंडर-14 टीम में स्थान सुरक्षित करने के लिए मिर्जापुर में आयोजित प्रदेशीय टीम चयन प्रतियोगिता में सहभागिता कर रही हैं। बेटियों के अंदर यह जज्बा वहां की व्यायाम शिक्षिका करिष्मा वार्ष्णेव ने ही भरा है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

माध्यमिक शिक्षा परिषद और बेसिक शिक्षा परिषद की विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता इन दिनों चल रही है। जिले के विद्यालयों के खिलाड़ी छात्र आपस में भिड़ते हैं। उनकी गुणवत्ता के आधार पर जनपदीय टीम का चयन होता है। जनपदीय टीम मंडल में जाती है वहां मंडल भर के खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा होती है फिर मंडलीय टीम चुनी जाती है। मंडलीय टीम प्रदेश स्तर पर भिड़ती है और वहां प्रदेश टीम चुनी जाती है। प्रदेश टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभाग करती है।

जनपद के ग्रामीण इलाके में स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की व्यायाम शिक्षिका करिष्मा वार्ष्णेव ने अपने विद्यालय में खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के लिए तैयार किया। अंडर 14 की दो छात्राओं ने जनपदीय टीम में स्थान बनाया। आजमगढ़ में आयोजित मंडलीय आयोजन में भी उनका झंडा गड़ा रहा। मंडलीय टीम में जिले की सिर्फ इन्हीं दो छात्राओं दिव्या और अनामिका चौहान को मौका मिला। प्रदेशीय आयोजन में आजमगढ़ मंडल की टीम मिर्जापुर गई है जिसमें दिव्या और अनामिका हैं। देखना है कि क्या बेटियां प्रदेशीय टीम में अपना स्थान बना पाती हैं। यूपी टीम में स्थान मिला तो यह विशेष गौरव होगा वरना इतना प्रयास भी बहुत है। व्यायाम शिक्षिका करिष्मा वार्ष्णेव के इस प्रयास में उनके प्रबंधक राकेश सिंह, प्रधानाचार्या प्रिंसी चौरसिया और जिले के क्रीड़ा सचिव दिनेश प्रसाद का भी अहम योगदान है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking