

शशिकांत ओझा
बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज पर नए सत्र के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अंजली तोमर सअ द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई गई जिसमें स्कूल चले हम स्लोगन का भी अंकन किया गया।


विद्यालय के मुख्य द्वार को गुब्बारों से सजाया गया इससे बाद सभी बच्चों का रोरी चंदन से तिलक लगाया गया। अंजली तोमर एक एक बच्चों के पुष्प वर्षा करते हुए विद्यालय में प्रवेश कराया साथ में संध्या पाण्डेय, अवधेश कुमार भी बच्चों का स्वागत किये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने सभी बच्चों को पेंसिल, कटर, रबर प्रदान किये। साथ सभी बच्चों से अपील भी किये आप नियमित विद्यालय आये क्योंकि निरंतरता बहुत ही आवश्यक है। सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन जनपद की नावचारी शिक्षिका अंजली तोमर ने किया।

