

-उद्घाटन समारोह
-कहा शिक्षा शेरनी के दूध जैसा, एक बार पीने वाला हो जाता अजेय
-बच्चों के साथ बैठ विधायक ने लिया एमडीएम का आनंद भी


शशिकांत ओझा
बलिया : विकासखंड गड़वार के नारायनपाली गांव में नवनिर्मित उच्च प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण फेफना विधानसभा के विधायक संग्राम सिंह यादव ने सयुस जिलाध्यक्ष रजनीश यादव के साथ किया। विधायक ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा शेरनी के दूध की तरह होता है जिसको कोई एक बार पीले तो उसे कोई भी पटखनी नहीं दे सकता।
विधायक ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जब शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तो उन्हें विद्यालय में बैठने नहीं दिया जाता था उन्हें बाहर ही रखा जाता था। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई कर संविधान का निर्माण किया। कहा कि बाबा साहब का सपना था कि किसी भी वर्ग का बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे उसी के अनुरूप उनके आदर्शों का पालन करते हुए हम भी कामना करते हैं कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें व देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव ने व संचालन अशोक पांडेय ने किया। विधायक ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया। इस मौके पर बीईओ गड़वार विशाल यादव, प्रधानाचार्य कृष्णमोहन, मकबूल अहमद, पवन पाल, पुष्पा सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद चौहान, युगल किशोर यादव, पप्पू पांडेय, चन्दन यादव, गोपाल यादव, संतोष यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।