अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

विद्यालय के पास मदिरालय का विद्यालय प्रबंधक संग अभिभावकों ने किया खुला विरोध

-मामला सामाजिक सौहार्द का
-द इंविक्टस इंटरनेशनल स्कूल भगवानपुर से 35 मीटर दूरी पर खुली दुकान

शशिकांत ओझा

बलिया : शासन एक अप्रैल से प्रदेश भर में आबकारी की नयी दुकानों का शुभारंभ कराने में जुटा है पर इसमें मानक की घोर अनदेखी की जा रही है। फेफना थाना क्षेत्र के भगवानपुर में स्थित द इंविक्टस इंटरनेशनल स्कूल से 35 मीटर की दूरी पर एक कंपोजिट दुकान खुल रही है। विद्यालय परिवार और अभिभावक खुले तौर पर इस दुकान का विरोध कर रहा है। मामला आबकारी अधिकारी के संज्ञान तक है पर वह इसे गंभीरता से नहीं ले रहे।
द इंविक्टस इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावकों की एक बैठक हुई। बैठक में अभिभावकों ने शराब की दुकान का खुले में विरोध किया। लोगों ने एक सुर से कहा कि विद्यालय के पास मदिरालय कतई संचालित नहीं होने दिया जाएगा। एक अभिभावक ने कहा कि पाठशाला के पास मधुशाला खोलकर सरकार समाज को क्या संदेश देना चाह रही है। एक अभिभावक ने कहा कि सरकार के पढ़ें बेटियां-बढ़े बेटियां नारे वाली सोच को करारा तमाचा यह दुकान मार रही है। एक ने कहा कि सनातन काल से ही शिक्षा की राह में सबसे बड़ी बाधा मदिरा ही रही है। एक अभिभावक ने कहा कि न्यायालय और सरकार के आदेशों के क्रम में भी विद्यालय से शराब की दुकानों की दूरी नियत है। एक अभिभावक ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेटियों की सुरक्षा ही प्राथमिकता है पर यह जिले में कैसे होगा। बैठक में विद्यालय की प्रबंधक सोनिया सिंह अभिभावक सर्वेश्वर पांडेय, सुनील सिंह, आदित्य पांडेय, राजेश मेहता, गौरीशंकर, अंबुज कौशिक, सर्वजीत, चंद्रमा वर्मा, पवन पांडेय आदि मौजूद रहे।

परिवहन मंत्री ने भी दिया आश्वासन, नहीं चलेगी दुकान

द इंविक्टस इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक सोनिया सिंह ने लोनिवि डाकबंगला में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री, नगर विधायक दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। परिवहन मंत्री ने सोनिया सिंह को आश्वस्त किया कि दुकान वहां नहीं चलेगी। परिवहन मंत्री ने जिला आबकारी अधिकारी को फोन कर कड़ी फटकार लगाई और दुकान बंद कराने का निर्देश दिया।