Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

बिहार सीमा से सटे द्वाबा क्षेत्र के शराब माफियाओं पर चलेगा पुलिस का डंडा

-शराब के खिलाफ अभियान

-डीआईजी के पास पहुंची शराब माफियाओं की सूची, गोपनीय जांच के बाद होगी कार्रवाई

बलिया : बिहार प्रांत में शराब प्रतिबंधित है। सीमावर्ती यूपी के कई लोग इसे ही अब व्यापार का जरिया बना लिए हैं। बैरिया विधानसभा क्षेत्र के बिहार से गांवों में कुछ शराब माफिया उत्पन्न हो गए हैं। बिहार के कुछ लोगों की मिलीभगत से उनका व्यवसाय चल ही रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस शराब के अवैध कारोबार को बंद करने के लिए संकलित है। शीघ्र ही पुलिस का डंडा ऐसे शराब माफियाओं पर चलने वाला है।

सूत्रों की माने तो डीआईजी मंडल आजमगढ़ को बैरिया इलाके के उन गांवों के माफियाओं की सूची मिल गई है जो बिहार से सटे हैं। पुलिस गोपनीयता से मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही शराब माफियाओं पर कार्रवाई का डंडा चलने वाला है। पुलिस किस तरह इस अभियान को अंजाम देगी यह तो पुलिस की गोपनीयता है पर इस अभियान से शराब माफियाओं पर पुलिसिया कहर बरपेगा। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking