-मामला शराब तस्करी का
-बलिया के गोदाम से ही बलिया की एक दुकान के लिए उठान की गई शराब जा रही थी बिहार
बलिया : दोकटी थाना अंतर्गत टीएस बन्धा पर कृष्णा नगर ढाला (लक्ष्मणछपरा) के पास थानाध्यक्ष दोकटी, रोहन राकेश सिंह अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर आ रही पिकप को रोककर चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग में 160 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब के साथ पुलिस ने दो अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बैजूटोला, थाना-रिविलगंज (बिहार) और विनोद कुमार पुत्र बिहारी महतो को दो अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई शराब बलिया के एक गोदाम से बलिया की ही एक दुकान के लिए निर्गत हुआ था इसका खुलाशा भी हुआ।
पुलिस ने पिकप वैन को पकड़ बड़ी सफलता तो प्राप्त कर ली पर गाड़ी के आगे स्कार्पियो से चल रहा मुख्य अभियुक्त फरार होने में सफल रहा। पुलिस मुख्य अभियुक्त को पकड़़ने और जिस दुकान का माल था उसकी छानबीन में जुटी है। शराब तस्करी पुलिस रोकने के लिए जितना प्रयास कर रही है शराब माफिया उतने ही तरीके से तस्करी कर रही है।
पुलिस को मिली सवा लाख की हेरोइन
पुलिस ने उदमतिया टोला वाजिदपुर/दलनछपरा निवासी गोपाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह के घर दबिश देकर 138 पुड़िया सहित सत्ताईस ग्राम हिरोइन बरामद किया। जिसकी कीमत बाजारों में लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गोपाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह मौके पर गिरफ्तार कर लिया।