Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

बांसडीह शराब की दुकान का 147 पेटी शराब जयप्रकाश नगर पुलिस ने पकड़़ा

-शराब तस्करी का मामला

-पुलिस को मिला माल लदा ट्रैक्टर भी पर धोखा देकर चालक भागने में सफल

-बलिया में थोक विक्रेता संगीता देवी के गोदाम से हुआ है माल का उठान

सत्यप्रकाश सिंह, रानीगंज बैरिया

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने में पुलिस मनोयोग से सक्रिय है। तस्करों का माल अधिकतर पकड़़ा जा रहा है। इसी क्रम में बैरिया थाने की जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी ने 147 पेटी 8PM  शराब के फ्रुटी की पेटी पकड़़ा है। शराब लदा ट्रैक्टर तो बरामद है पर चालक पुलिस को धोखा देकर भागने में सफल रहा है।

जयप्रकाश नगर चौकी इंचार्ज ने बिहार तस्करी के लिए जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़़ा है। शराब बांसडीह क्षेत्र के फुटकर विक्रेता निवेदिता सिंह पत्नी गोपाल सिंह के दुकान का माल है वहीं इसका उठान थोक विक्रेता संगीता देवी (सतनी सराय) के यहां से उठान है। पुलिस और आबकारी विभाग मामले की जांच में जुटा है। यक्ष प्रश्न है कि बांसडीह के लिए उठा माल जयप्रकाश नगर तक क्यों और कैसे पहुंचा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking