

-संभाला प्रभार
-अंग्रेजी के वरिष्ठ प्रवक्ता, हिन्दी के लब्ध कवि अब तक थे कालेज में उप प्रधानाचार्य

शशिकांत ओझा
बलिया : सुपरिचित कवि और अंग्रेज़ी के वरिष्ठ प्रवक्ता शशि कुमार सिंह ‘प्रेमदेव’ अब कुंवर सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य हो गए हैं। प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को उन्होंने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया। वरिष्ठता के आधार पर उन्हें पदभार दिया गया।

अपने अनुशासित एवं निष्ठावान साथी के शीर्ष पद पर आसीन होने पर कालेज-परिवार के साथ-साथ, साहित्य और शिक्षा जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। उन्हें बधाई देने वालों में विद्यालय के प्रबंधक एवं वरिष्ठ एमएलसी रविशंकर सिंह ‘पप्पू’, प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह, डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा, डॉ शैलेन्द्र मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य अशोक श्रीवास्तव, विष्णुदेव राय शामिल रहे।

अवधेश प्रसाद सिंह, कामेश्वर नाथ श्रीवास्तव, राजकुमार तिवारी, प्रवक्ता अंजू पाण्डेय, डॉ कादम्बिनी, सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ हैदर अली, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक द्विवेदी, कृपा शंकर प्रसाद, अशोक पत्रकार, डॉ शत्रुघ्न पाण्डेय, हीरालाल यादव , रसराज , डॉ शिव कुमार सिंह ‘कौशिकेय’, नंद जी नंदा, डॉ नवचंद तिवारी आदि ने भी बधाई दी।
