

-नगर पंचायत रतसड़ का मामला
-लिखा वार्डों के परिसीमन में अधिशासी अधिकारी द्वारा की जा रही अनियमितता
-हेतु का पुरा और भैरोबांध रतसड़़ कला का अभिन्न अंग, फिर नहीं किया शामिल
-किया आग्रह निष्पक्ष चुनाव हेतु शीघ्र ही किया जाय उत्पन्न भ्रांतियों का निस्तारण
शशिकांत ओझा
बलिया : आल इंडिया पंचायत परिषद के राष्ट्रीय सचिव और भाजपा महिला मोर्चा की जिला सचिव रतसड़ कला की निवर्तमान प्रधान स्मृति सिंह ने नवगठित नगर पंचायत रतसड़ कला के वार्ड परिसीमन में उत्पन्न भ्रांतियों के निस्तारण हेतु प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन को शिकायती पत्र लिखा है। मांग किया है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए शीघ्र उत्पन्न भ्रांतियों का निस्तारण किया जाए। स्मृति सिंह ने अधिशासी अधिकारी की मनमानी वाले रवैये का भी जिक्र किया है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति सिंह ने कहा है कि रतसड़ कला के दो पुरवे भैरोबांध और हेतु का डेरा शुरु से ही अभिन्न अंग रहे हैं पर उन्हें अधिशासी अधिकारी के कूटरचित साजिश के तहत नगर पंचायत में शामिल नहीं किया गया है। अधिशासी अधिकारी द्वारा अभी तक आपत्ति निस्तारण हेतु खुली बैठक नहीं कराया गया और नहीं वार्ड परिसीमन नक्शे को सार्वजनिक किया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा वार्ड का केंद्रबिंदु रुबी मैरिज हाल को बनाया गया जो सार्वजनिक स्थान नहीं है। यह मतदाता का है और इसमें मतदाता निवास भी करते हैं। नगर पंचायत में कोई भी ऐसा वार्ड नहीं जिसमें केंद्र बिंदु के लिए सार्वजनिक स्थल नहीं है। नगर पंचायत के वार्ड के नामकरण पर भी भाजपा नेत्री ने आपत्ति दर्ज कराई है कहा है कि महापुरुषों के नाम पर वार्ड के नाम होने चाहिए। प्रमुख सचिव से आग्रह किया है कि आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण कर मुझे अवगत कराया जाए।