अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

अभी फीता काटने का विवाद ठंडा ही नहीं हुआ कि उपजा शिलापट्ट विवाद

-मामला कुंवर सिंह चौराहे का
-परिवहन मंत्री और उर्जा मंत्री ने कराया सुंदरीकरण का लग रहा था शिलापट्ट
-कुंवर सिंह डिग्री कालेज के प्राचार्य के विरोध पर हटाया गया यह शिलापट्ट

शशिकांत ओझा

बलिया : लगता है बलिया का विवादों से पीछा नहीं छुटेगा। एक के बाद एक विवाद पैदा होते ही जा रहे हैं। अभी चित्तू पांडेय पुल फीता काटने का विवाद पूरी तरह ठंडा ही नहीं हुआ कि कुंवर सिंह चौराहे पर शिलापट्ट विवाद उत्पन्न हो गया।

नगर के कुंवर सिंह चौराहे पर वीरवर बाबू कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित है। बुधवार को वहां प्रतिमा के नीचे एक शिलापट्ट लगने लगा। शिलापट्ट लोकार्पण का था जो कुंवर सिंह चौराहा सुंदरीकरण और विस्तारीकरण का था। जानकारी होते ही कुंवर सिंह डिग्री कालेज के प्राचार्य आए और विरोध शुरू किया। कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई। प्राचार्य ने कहा जब कोई कार्य हुआ ही नहीं है तो बोर्ड किस बात का। प्राचार्य और छात्रों का मूड देख शिलापट्ट लगाने वाले पीछे हो गए। बाद में कहा गया कि शिलापट्ट गलती से लग रहा था। मामला नगर में किसी यक्ष प्रश्न से कम नहीं है। इसकी बड़ी चर्चा है।