

-एक्शनमोड में पुलिस
-टीडी कालेज छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह गौतम को पुलिस कर रही थी तलाश
शशिकांत ओझा
बलिया : सतीश चन्द्र कालेज के बाहर निर्मम तरीके से की गई टीडी कॉलेज के छात्रनेता हेमंत यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक्शनमोड के कारण सात आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके ओर अब मुख्य आरोपी टीडी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है।



सनद रहे मंगलवार को सतीश चंद्र कॉलेज के पास कुछ युवकों ने टीडी कालेज के छात्रनेता पकड़ी थाना क्षेत्र के धड़सरा निवासी हेमंत यादव पर हमला कर दिया था। हेमंत की बचाव में आए उसके साथी सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती निवासी आलोक यादव के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हेमंत को रेफर कर दिया।



परिजन हेमंत को लेकर मऊ के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के भाई सचिन यादव ने 9 नामजद और 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया। मामले में एसपी राजकरन नय्यर ने एएसपी डीपी तिवारी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की। टीमों ने 24 घंटे के अंदर ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिप्रांत सिंह गौतम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


