
-विभागीय स्थानांतरण
-प्रभारी निरीक्षक पकड़ी राजेंद्र प्रसाद सिंह को मिली बैरिया थाने की कमान

शशिकांत ओझा
बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने प्रशासनिक हित के मद्देनजर बैरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह का स्थानांतरण पुलिस लाइन में करते हुए पैदल कर दिया है। उनकी जगह पकड़ी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह को सौंपी गई है। संयोग ही है कि नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल को जिस दिन निलंबित किया गया उसी दिन पुलिस अधीक्षक ने बैरिया इंस्पेक्टर को भी लाइन हाजिर कर दिया। चर्चा जनपद भर में है कि पुलिस विभाग ने बिहार से सटे दोनों थानों के प्रभारियों का हिसाब किताब किया है।



पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने प्रशासनिक हित को देखते हुए एसएचसो बैरिया धर्मवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पकड़ी थाने के एसएचओ राजेंद्र प्रसाद सिंह को बैरिया थाने की कमान सौंप गई है। पकड़ी थाने पर किसी की तैनाती अभी नहीं हुई है। नरहीं थाने पर बड़ी कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया वहीं शाम को पुलिस अधीक्षक ने एसएचओ बैरिया को लाइन हाजिर कर दिया। इस बात को लेकर चर्चा है कि बिहार से सटे दोनों थानों के प्रभारी का हिसाब किताब आज पुलिस ने कर दिया है। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह और थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल लंबे समय से थानों की कमान संभाले हुए थे।