-बेहतरीन सुविधा का उद्घाटन
-बच्चों के लिए निर्मित 10 मीटर शूटिंग रेंज का होगा उद्घाटन
-उद्घाटन के लिए आ रहे अर्जुन पुरस्कार प्राप्त ओंकार सिंह
बलिया : बात जिले की हो या प्रदेश की कुछ ही विद्यालय ऐसे हैं जो अर्थ की जगह छात्रों के सर्वांगीण विकास को ही अपना सबकुछ और अपनी उपलब्धि मानते हैं। उन्हीं विद्यालयों की सूची में शहर से सटे अगरसंडा में स्थित सनबीम स्कूल विशिष्ट रूप से शामिल है। सनबीम स्कूल में 30 अप्रैल को एक और उपलब्धि छात्रहित में जुड़ने वाली है। विद्यालय प्रांगण में निर्मित 10 मीटर शूटिंग रेंज का उद्घाटन होगा। उद्घाटन के मुख्य अतिथि भी अर्जुन पुरस्कार प्राप्त ओंकार सिंह होंगे। उद्घाटन समारोह की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
सनबीम स्कूल के प्रबंध निदेशक डा. अरुण सिंह गामा ने बताया कि बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास ही स्कूल का मुख्य उद्देश्य है। विद्यालय के बच्चों को स्कूल की चहारदीवारी की सीमा से आनलाइन आफलाइन पहुंचाना हम सभी का सपना है। विद्यालय के बच्चे शिक्षा के साथ साथ खेल तथा अन्य क्षेत्रों में भी सफलता की सीढ़ी पर उपर चढ़ते रहे इसको मिशन माना गया है। कहा विद्यालय में शूटिंग रेंज का निर्माण इसी का हिस्सा है। कहा मुख्य अतिथि ओंकार सिंह जी को देख बच्चों के अंदर देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा आएगी।
This is so nice