
-जेएनसीयू दीक्षांत समारोह
-विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में वितरित होंगे 44 गोल्ड मेडल


शशिकांत ओझा
बलिया : जननायक विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह सात अक्टूबर को आयोजित है। विश्वविद्यालय के 44 मेधावियों को कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी। 44 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मेधावियों में श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय चितबड़ागांव की चार मेधावी छात्राएं शामिल हैं। चार गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर महाविद्यालय में गजब का उत्साह है।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सप्तम दीक्षांत समारोह हेतु गोल्ड मेडलिस्ट एवं टॉप-टेन सूची जारी की गई है। इस सूची में श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव के छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।

एमएड वर्ग में कोमल कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है वहीं टॉप टेन में आशुतोष कुमार, शुभम तिवारी, पूजा सिंह, सुष्मिता कुमारी एवं कुमारी रेखा का नाम शामिल हुआ।

बीएड वर्ग से नाज़नीन बानो ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

एमए गृह विज्ञान (आहार एवं पोषण विज्ञान) में कशक परवीन ने गोल्ड मेडल पाया है वहीं पूजा सिंह, सुधा यादव, स्नेहलता सिंह और ज्योति यादव टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं हैं।

गृह विज्ञान (मानव विकास) वर्ग में अंशिका यादव गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफल रहीं हैं।
बीए वर्ग से एकता पांडेय, शिवानी गुप्ता और रिया गुप्ता ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया। प्राचार्य डॉo अंगद प्रसाद गुप्त ने इसे हर्षोल्लास का क्षण बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत से लेकर अब तक हर दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पदक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय प्रबंध समिति की सुदृढ़ व्यवस्था एवं सभी अध्यापक कर्मचारियों के परिश्रम को दिया। साथ ही महाविद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक प्रो. धर्मात्मानंद एवं प्रबंध निदेशक ई. तुषार नंद ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद एवं अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।




