
-नगर पंचायत सिंकंदरपुर का मामला
-कौशल श्रीवास्तव और सुनीता देवी ने रखी अपनी बात, बताया लक्ष्य और प्राथमिकता
-भाजपा जिलाध्यक्ष को उम्मीदवारी के लिए आवेदन देने के बाद मीडिया से थे मुखातिब
शशिकांत ओझा
बलिया : सिकंदरपुर नगर पंचायत के नाम के आगे दर्ज आदर्श शब्द को मूल रुप से धरातल पर लाना ही मूल उद्देश्य है। पार्टी ने मौका दिया तो नगर पंचायत और यहां के नागरिकों को आदर्श बनाकर दिखाउंगा। उक्त बातें जन चेतना समिति के प्रबंधक और वरिष्ठ भाजपा नेता कौशल श्रीवास्तव ने सुनीता श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से कही। दोनों भाजपा जिलाध्यक्ष को नगर पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए आवेदन देने के बाद मीडिया से मुखातिब थे।



वरिष्ठ भाजपा नेता कौशल श्रीवास्तव नगर पंचायत चेयरमैन महिला के लिए आरक्षित होने के बाद अपनी पत्नी और महिला नेत्री सुनीता देवी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की और पार्टी के निर्णय की प्रतिक्षा में हैं। कौशल श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास उनकी मंशा है और आदर्श सभी को बनाना ही मूल उद्देश्य है। कहा नगर पंचायत मूल रुप में जिस मुकाम पर चाहिए वहां है नहीं। अगर पार्टी और जनता ने मौका दिया तो सिकंदरपुर को मूल रुप से आदर्श नगर पंचायत बनाना है।
