-सिकंदरपुर का प्रकरण
-क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्र ने पत्रकारों संग की बैठक कहा सारी
-पत्रकारों के संगठन को आश्वस्त, कहा पुलिस कर्मियों होगी कार्रवाई
शशिकांत ओझा
बलिया : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सिकंदरपुर के सदस्यों ने विगत शुक्रवार को पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रवि कुमार को सौंपा। एसडीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।
उधर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों की जांच कर विभागीय कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान तहसीलदार मनोज राय के अलावा प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह, जिला महासचिव शशिकांत ओझा, तहसील अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, अजीत पाठक मनीष गुप्ता, नवीन सिंह, रमेश जायसवाल, विनोद कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, रामजी यादव, अरविंद पांडेय, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आरिफ, दिलीप सिंह, निकेश राय, लड्डन भाई, सनोज कुमार, विनोद कुमार, सार्थक राय, दुर्गेश शर्मा, आशुतोष कुमार मिश्रा, विनोद कुमार व दिलशाद अहमद आदि मौजूद थे।