जिलाध्यक्षों की हुई तैनाती
-विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को तीन और गठबंधन को मिली थी एक सीट
-टीडी कालेज में महामंत्री, जिला पंचायत बलिया के अध्यक्ष रह चुके हैं राजमंगल
शशिकांत ओझा
बलिया : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने एक बार फिर जनपद में सपा की कमान राजमंगल यादव को सौंपी है। इससे पहले जनवरी 2020 में उन्हें सपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया था। राज मंगल यादव को जिलाध्यक्ष बनाए जाने से सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
समाजवादी पार्टी ने बलिया जिले की कमान एक बार फिर फेफना विधानसभा के बिसुकिया निवासी राजमंगल यादव को सौंप दी है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सूची जारी कर दी है। जनपद में सपाइयों को काफी समय से इस एलान की उम्मीद जताई जा रही थी। राजमंगल यादव के जिलाध्यक्ष बनने के बाद एक तरफ जहाँ सपा नेताओं ने ख़ुशी का इज़हार किया है।
वहीं दूसरी तरफ छात्र राजनीति से जुड़े लोगों ने भी अखिलेश यादव को शुक्रिया अदा किया है। इसकी वजह यह है कि राजमंगल यादव छात्र राजनीति ने आये हैं और अब वह यहां तक पहुचे हैं। वह श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ के महामंत्री भी रहे चुके हैं। इसके साथ-साथ वह जिला पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुके हैं। वह 2006 से लेकर 2011 तक जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हैं।