Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

गौरी भइया महाविद्यालय में 279 को मिला प्रदेश सरकार का तोहफा

-स्मार्टफोन वितरण
-सच कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. अरविंदनेत्र पांडेय रहे आयोजन में मुख्य अतिथि

बलियि : प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना स्मार्टफोन वितरण का एक अध्याय बुधवार को सागरपाली स्थित गौरी भइया महाविद्यालय में पूर्ण हुआ। महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष वाले 279 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि सच कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. अरविंद नेत्र पांडेय रहे।


गौरी भइया महाविद्यालय परिसर में स्मार्टफोन वितरण समारोह मनोयोग से आयोजित हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। अतिथियों का स्वागत गीत भी हुआ। अतिथियों में शुमार डा. फूलबदन सिंह, डा. दिलीप श्रीवास्तव और रवि शुक्ल ने छात्रों को आशीर्वचन दिया। महाविद्यालय की संरक्षक पूर्व मंत्री गौरी भइया की पत्नी ममता सिंह ने सभी अतिथियों को बुके और अंगवस्त्रम दिया। भाजपा नेता अविनाश सिंह अदालत ने स्मार्टफोन की उपयोगिता और सरकार की इस योजना पर प्रकाश डाला। सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू और रघुराज प्रताप सिंह राजा ने भी अतिथियों का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री की इस योजना को भारत के विश्व गुरु बनने के सरकार के प्रयास का एक माध्यम बताया। कहा तकनीकी शिक्षा लेकर युवा दुनिया की बेहतरी में शामिल होंगे और भारत विश्व गुरु बनेगा। अंत में ममता सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking