उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया

तकनीक से जुड़ समय का सदुपयोग करें युवा : एसडीएम

-स्मार्टफोन वितरण
-गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों को मिला शासन का स्मार्टफोन

ऋतुराज तिवारी”बिन्दु”
रेवती(बलिया) : तकनीक से जुड़कर समय का सदुपयोग युवाओं को करना चाहिए। इसी कार्य के लिए सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के युवाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन दिया जा रहा है जो तकनीक क्षेत्र में युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। उक्त बातें एसडीएम सीमा पांडेय ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहीं।

गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण किया गया। एसडीएम ने कहा कि परिश्रम के बल पर ही सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में आप सभी सार्थक दिशा में कठिन परिश्रम करें। सफलता आपके कदम चूमेगी।
कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय प्रबन्धक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा की तपस्या या साधना को आचरण में लाना ही विधार्थी जीवन का मुख्य कर्म है। कार्यक्रम दौरान बीए तृतीय वर्ष के 254 तथा बीएड के 96 यानि कुल 350 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम बांसडीह सीमा पाण्डेय, प्रबन्धक अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा प्राचार्या डा. साधना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.साधना तथा संचालन जितेन्द्र दूबे ने किया।