Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन की “स्माइल एक्सप्रेस ट्रेन” बलिया में भी दौड़ेगी

-बेहतरीन सेवा

-जिलाधिकारी ने स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

-संस्था जन्म से कटे होठ एवं कटे तालु के बच्चों को नि:शुल्क देती है सेवा

शशिकांत ओझा

बलिया : जन बच्चों के जन्म से ही होठ और तालू कटे हैं उन्हें नया जीवन मुख का सौंदर्य और बोलने की ताकत देने वाली संस्था स्माइल ट्रेन बलिया भी आ चुकी है। अब यह ट्रेन नामक संस्था जिले के कुछ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिलाएगी। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने स्माइल ट्रेन संस्था के कार्यों को देखने समझने और ट्रेन को स्पीड दिलाने का प्रयास किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू का नि:शुल्क ऑपरेशन व उपचार के पंजीकरण स्थान जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यहां पर उन्होंने जनपद के हर ब्लॉक से आए हुए  उन बच्चों को उपहार दिए जिनके होंठ व तालू जन्म से कटे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की नि:शुल्क योजना है इससे उन बच्चों को लाभ मिलेगा जिनका जन्म से ही होंठ और तालू कटा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह शिविर अभी 23 दिसंबर तक और लगेगा । अतः जिले भर के सभी लोग यहाँ आकर अपना पंजीकरण करवाएं और इस संस्था का लाभ लें। जिलाधिकारी ने कहा कि 100 से अधिक बच्चों का पंजीकरण हो जाने पर उन्हें लखनऊ में नि:शुल्क उपचार के लिए भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि अपने-अपने गांव से अधिक से अधिक संख्या में ऐसे मरीजों को ट्रामा सेंटर में लाकर पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट, नीरज कुमार, मोबाइल नंबर 9565437056, रमेश कुमार सोनी, स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट, मोबाइल नंबर 9839131381 है, और रमेश कुमार शर्मा, स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव, मोबाइल नंबर 9453167711 है से संपर्क किया जा सकता हैं।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking