-पंचायत से पार्लियामेंट तक कार्यक्रम
-आकाशवाणी से एक रेडियो यात्रा में अपने अनुभव राजनैतिक अनुभव को बताया
शशिकांत ओझा
बलिया : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के मेजबानी मे आकाशवाणी,नई दिल्ली द्वारा महिला सशक्तिकरण सहित अन्य मुद्दो वाले साप्ताहिक कार्यक्रम “नई सोच नई कहानी- स्मृति ईरानी के साथ एक रेडियो यात्रा” विषयक कार्यक्रम मे वर्तमान सप्ताह के विषय “पंचायत से पार्लियामेंट तक” में महिला आरक्षण विधेयक सहित विभिन्न मुद्दो पर स्मृती ईरानी से वार्ता के लिये बलिया की बेटी व रतसरकला की पूर्व प्रधान स्मृति सिंह को भी आकाशवाणी की महानिदेशक द्वारा आमंत्रित गया था। स्मृति सिंह ने मंच साझा किया।
संसद मार्ग स्थित आकाशवाणी भवन में ऑल इंडिया रेडियो के रिकॉर्डिंग स्टूडियो मे इस साक्षात्कार का रिकार्डिंग किया गया और आकाशवाणी के रेडियो चैनल तथा उसके वेव पोर्टल पर बुधवार 20 दिसम्बर स्मृति सिंह के जन्मदिन के दिन सुबह 9 बजे प्रसारित किया गया। देश की चुनिन्दा महिला प्रतिनिधी के रुप मे इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम मे भाग लेकर जनपद का मान बढाने पर क्षेत्रीय जनता मे प्रसन्नता व्याप्त है।
ज्ञात हो की पुर्व मे भी अपने विशिष्ट कार्यो के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न प्रांतो के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री व देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयो व संस्थाओ द्वारा स्मृति सिंह को सम्मानित किया जा चुका है।