Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

एडीजी जोन और डीआईजी की छापेमारी में 16 दलालों सहित दो पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी

-सीएम के निर्देश पर कार्रवाई

-थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल और पूरी कोरंटाडीह चौकी हुई सस्पेंड

-नौ पुलिस कर्मियों पर भी हुआ एफआईआर, जांच अभी जारी

शशिकांत ओझा

बलिया :  नरहीं थाना क्षेत्र के यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहा पर एडीजी वाराणासी जोन ने अचानक छापेमारी किया। बक्सर सीमा से दो पुलिस कर्मी सहित 17 प्राइवेट लोगों को अवैध वसूली के चलते हिरासत में लिए गए। मौके से 50 के आस पास मोबाईल फोन, वसूली रजिस्टर व दर्जन भर बाइक बरामद हुई है। कर्रवाई के बाद थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल और पूरी कोरंटाडीह चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने  सादे वेश में गुरूवार की अहले सुबह करीब तीन बजे भरौली गोलम्बर पर छापेमारी किया। एडीजी और डीआईजी वैभव कृष्ण द्वारा की गई छापेमारी में 16 दलाल और दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया। लंबे समय तक चली जांच के बाद थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल और पूरी कोरंटाडीह चौकी को निलंबित कर दिया गया। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking